एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के JNU जाने और उसके बाद ट्विटर पर उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने कि मुहीम पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बात करते हुए जावडेकर बोले कि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और कोई भी व्यक्ति या कलाकार कहीं भी जा कर अपना मत या पक्ष रख सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में लोग पढ़ने जाते हैं और वहां हिंसा का कोई स्थान नहीं है. जावडेकर बोले कि देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और ऐसा कहीं भी हो वो इसका विरोध करते हैं.