पंचतत्व में विलीन हुईं शीला, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
Updated : Jul 21, 2019 17:52
|
Editorji News Desk
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का रविवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया. राजधानी के निगम बोध घाट पर वो पंचतत्व में विलीन हुईं. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सोनिया गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम दलों के सीनियर नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इससे पहले शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय और निजामुद्दीन में उनके आवास पर भी अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां पीएम मोदी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, सुषमा स्वराज समेत कई बड़े नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन किए. शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के फोर्टिस-एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार की शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वो 81 साल की थीं.
Recommended For You