शीला का आखिरी ख़त: अजय माकन ने PC चाको को गुमराह किया !
Updated : Jul 23, 2019 10:05
|
Editorji News Desk
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आखिरी खत सामने आया है. सोनिया गांधी को लिखे इस खत में उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और अजय माकन का जिक्र किया था. खत में शीला ने पीसी चाको के साथ चल रहे सियासी टकराव के लिए अजय माकन को जिम्मेदार बताया था. और कहा था कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन प्प्रदेश प्रभारी चाको को गुमराह कर रहे हैं और पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान शीला दीक्षित और पीसी चाको में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर टकराव हो गया था.
Recommended For You