भारत के जेवेलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह ने टोक्यो ओलिंपिक का टिकट कटा लिया है... ये शिवपाल का पहला ओलिंपिक होगा... शिवपाल ने साउथ अफ्रीका में चल रहे एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ वेस्ट लीग में 85.47 मीटर भाला फेंककर ये कामयाबी हासिल की... 24 साल के शिवपाल जेवेलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के बाद टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं...