बुआ ने कहा टाटा, अब चाचा देंगे अखिलेश को सहारा !

Updated : Jul 08, 2019 16:59
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश में बुआ के झिटकने के बाद अब चाचा ने अखिलेश यादव की तरफ हाथ बढ़ाया है. समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपना राजनीतिक मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी चुनाव के लिए वो समाजवादी पार्टी से गठजोड़ करने को तैयार बशर्ते अखिलेश यादव इसकी पेशकश करें. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था और इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था.
लोकसभा चुनावउत्तर प्रदेशराजनीतिउत्तरप्रदेशशिवपालयादवअखिलेश यादवशिवपाल यादवअखिलेशमायावतीआगामी विधानसभा चुनाव

Recommended For You