शिवराज सरकार को झटका, EC ने 12 डिप्टी कलेक्टरों के तबादलों पर लगाई रोक

Updated : Oct 16, 2020 00:45
|
Editorji News Desk

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार को झटका दिया है. आयोग ने राज्य सरकार को चुनाव से जुड़े जिलों के 12 संयुक्त व डिप्टी कलेक्टरों के तबादलों को रद्द करने का निर्देश दिया है. आयोग ने कहा है कि चुनावी तैयारियों में जुटे किसी भी अधिकारी का तबादला निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाए बिना नहीं होना चाहिए. 

बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होने है. इस उपचुनाव में भाजपा अपनी सत्ता बचाने और कांग्रेस छह महीने पहले अपनी खोई सत्ता वापस पाने की लड़ाई लड़ रही है. उपचुनाव में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं. 

विधानसभा चुनावकांग्रेसबीजेपीचुनाव आयोग

Recommended For You