हाथी को अब हांकेंगे परिवार के साथी, BSP संगठन में फेरबदल

Updated : Jun 23, 2019 17:13
|
Editorji News Desk
बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने रविवार को पार्टी की अहम बैठक ली. इस बैठक में पार्टी के संगठन स्तर पर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए. यूपी के अमरोहा से सांसद दानिश अली को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया गया है. वहीं परिवारवाद की परिभाष को मजबूत करते हुए मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा भतीजे आकाश आनंद को पार्टी राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है. मायावती पूरे दम खम के साथ भतीजे आकाश आनंद को प्रमोट करने में लगी हैं और लोकसभा चुनाव से ही उनके कद को लगातार बढ़ाया जा रहा है.
लोकसभाचुनावलोकसभा चुनावBSPप्रत्याशीदानिशअलीबीएसपीसुप्रिमोमायावतीबहुजन समाज पार्टीबैठकबीएसपी

Recommended For You