अमेरिकी इतिहास में पहली बार सिखों को सेंसस ब्यूरो की ओर से एक "विशिष्ट" जातीय समूह के रूप में गिना जाएगा. ये ‘एशियाई भारतीय’ की कैटेगरी से अलग पहचान की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है. ‘एशियाई भारतीयों’ को आम तौर पर ‘भारतीय-अमेरिकी’ समुदाय के तौर पर जाना जाता है.
सिख समुदाय से जुड़े एक्टिविस्ट्स लगभग एक दशक से सेंसस ब्यूरो फॉर्म पर एक अलग कैटेगरी के लिए कैम्पेन चलाते रहे हैं. इसके पीछे वो वजह बताते हैं कि उन्हें अपनी सही गिनती का पता होना चाहिए ताकि वे अपने सदस्यों की बेहतर सेवा कर सकें, फेडरल फंड प्राप्त कर सकें और अपने राजनीतिक प्रतिनिधियों को ज्यादा प्रभावी ढंग से साथ जोड़ सकें.