बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा है कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो उनकी पार्टी देवी सीता का एक ऐसा मंदिर बनवाएगी जो अयोध्या के राम मंदिर से भी बड़ा होगा. उन्होंने कहा कि लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी उसी में हम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. चिराग बोले कि राम मंदिर को सीता मंदिर से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाना चाहिए.