सीताराम येचुरी ने कांग्रेस को बताया बीजेपी की 'बी' टीम

Updated : May 21, 2019 10:25
|
Editorji News Desk
एग्ज़िट पोल के आंकड़ो के बाद विपक्षी एकता को कोरी कवायद बताते हुए सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद ही विपक्ष का कोई सार्थक गठजोड़ आकार लेगा. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष विचारों वाली वैकल्पिक सरकार बनने जा रही है. सरकार का क्या स्वरूप होगा, कौन इसे बनायेगा, ये सब बातें चुनाव के बाद तय होंगी. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए येचुरी ने कांग्रेस को बीजेपी की 'बी' टीम बताया.
बीजेपी2019लोकसभाचुनावकांग्रेससीतारामयेचुरी

Recommended For You