नए मोटर विहिकल ऐक्ट के तहत भारी भरकम चालान काटे जाने के विरोध में 19 सितंबर यानि गुरुवार को कमर्शियल वाहन मालिकों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने नए कानून को वापस लेने की मांग करते हुए ये हड़ताल बुलाई है. इस हड़ताल में ट्रक, बस समेत सभी कमर्शियल वाहन जैसे कैब्स में चलने वाली कारें भी शामिल हैं. एसोसिएशन ने ऑटो रिक्शा ड्राइवरों और निजी वाहन मालिकों से भी हड़ताल को समर्थन की अपील की है. इस हड़ताल में दिल्ली-एनसीआर की 49 ट्रांसपोर्ट यूनियन शामिल होंगी. हड़ताल के मद्देनजर अभी से स्कूलों ने गुरुवार को छुट्टी का ऐलान करना शुरू कर दिया है.