स्मृति ईरानी बोलीं, 'जो देश को तोड़ते हैं उनके साथ खड़ी हुईं दीपिका'

Updated : Jan 10, 2020 14:09
|
Editorji News Desk

जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों से मिलने और अपना समर्थन देनें पहुंची दीपिका पादुकोण अब बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गई हैं. केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि जो लोग देश को तोड़ते हैं दीपिका उनके साथ खड़ी हुईं. यही नहीं ईरानी ने ये भी कहा कि मैं ये जानना चाहती हूं कि दीपिका की राजनीतिक विचारधारा क्या है जिस किसी ने भी खबर पढ़ी होगी वो ये बता सकता है कि वो वहां क्यों गईं. साल 2011 में वो कांग्रेस का समर्थन भी कर चुकी हैं अगर लोग इस बात से सर्प्राइज हैं तो इसलिए क्योंकि वो जानते नहीं थे. बता दें कि बीते 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद दीपिका छात्रों से मिलने के लिए जेएनयू गईं थी.

Deepika Padukoneस्मृति इरानीJNUदीपिका पादुकोणsmriti iraniजेएनयू

Recommended For You