सोने से भी महंगा है घोंघे का पाउडर... हैरान न हों ये सच है
Updated : Jul 22, 2019 23:29
|
Editorji News Desk
खेतों में पाए जाने वाला स्नेल यानि घोंघा अब सिर्फ फसलों के बीच चलने वाला एक जीव नहीं है, बल्कि थाईलैंड में कई किसानों की कमाई का जरिया भी बन गया है. थाई किसान इन्हें कॉस्मेटिक कंपनियों को बेच कर मोटी रकम वसूलते हैं. क्योंकि घोंघा कोलेजन और इलास्टिन से भरपूर होते हैं, इसके बलगम त्वचा को हेल्दी और झुर्रियां रहित बनाने में मदद करते हैं. इसलिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यहां तक कि थाईलैंड और कोरिया में स्नेल फेशियल भी काफी पॉपुलर हो रहा है. घोंघे के बलगम को सुखाकर उनका पाउडर बनाया जाता है, आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये सोने से भी ज्यादा महंगे बिकते हैं.
Recommended For You