रविवार को लगे सूर्य ग्रहण की घटना बेहद दुर्लभ और खूबसूरत है...लेकिन इस अद्भुत खगोलीय को नजारे के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतने की भी जरूरत है..आइए बताते हैं...
ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली किरणें बेहद तेज होती है...उसकी तरफ सीधे देखने से ये आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है....इसीलिए इसे आप अच्छी सोलर व्यूइंग चश्मे सोलर फिल्टर चश्मे से इसे देखें..अगर आपके पास ऐसा चश्मा नहीं है तो आप कार्डबोर्ड की मदद से इसे आप घर पर भी बना सकते हैं।
पिनहोल इमेजिंग तकनीक करके आप सूर्य की छाया को सीधे एक दीवार पर डाल सकते हैं...ऐसा करने के लिए आप एक पिनहोल कार्ड शीट पर मिरर यानि शीशे को टेप कर दीवार पर सूर्य की इमेज को रिफ्लेक्ट कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि आप सूर्य को सीधे या फिर पानी में भी इसके रिफ्लेक्शन को ना देखें...ये आपके आखों की रेटिना को स्थायी तौर पर खराब कर सकते हैं....यहां तक कि अपने सामान्य चश्मे पर कालिख लगाकर भी देखने की कोशिश ना करे...इसके बजाय आप धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें