कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान गुरुवार को सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद थीं. दोनों ने शोकाकुल परिजनों को हिम्मत दी और कहा कि दुख की घड़ी में वो उनके साथ हैं. अमेठी के बारामासी में गत 20 जनवरी को ट्रक से हुई जबर्दस्त टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मारे गए लोगों में से एक कल्पनाथ गांव के प्रधान थे.