सोनिया गांधी की अपील- बदलाव की बयार है, नए बिहार के लिए हों एकजुट

Updated : Oct 27, 2020 11:22
|
Editorji News Desk

बिहार चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करके बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की है और साथ ही एनडीए पर जमकर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा है कि बिहार की नीतीश सरकार सत्ता और अहंकार में डूबी है. अब इस अहंकारी सरकार को बदलने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि ना उनकी करनी अच्छी है, ना कथनी. मजदूर आज मजबूर है, किसान आज परेशान है. नौजवान आज निराश हैं. अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली-बिहार में बंदी सरकारें हैं, नोटबंदी-तालाबंदी, व्यापारबंदी, आर्थिकबंदी, खेत खलिहान बंदी, रोटी-रोजगार बंदी. इसलिए ऐसी बंदी सरकार के खिलाफ बिहार की जनता तैयार है और अब बदलाव की बयार है.

Recommended For You