बिहार चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करके बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की है और साथ ही एनडीए पर जमकर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा है कि बिहार की नीतीश सरकार सत्ता और अहंकार में डूबी है. अब इस अहंकारी सरकार को बदलने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि ना उनकी करनी अच्छी है, ना कथनी. मजदूर आज मजबूर है, किसान आज परेशान है. नौजवान आज निराश हैं. अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली-बिहार में बंदी सरकारें हैं, नोटबंदी-तालाबंदी, व्यापारबंदी, आर्थिकबंदी, खेत खलिहान बंदी, रोटी-रोजगार बंदी. इसलिए ऐसी बंदी सरकार के खिलाफ बिहार की जनता तैयार है और अब बदलाव की बयार है.