SP-BSP ने जातियों को अपना गुलाम समझा : PM मोदी

Updated : May 16, 2019 12:46
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसपी, बीएसपी, और आरएलडी गठबंधन पर करारा हमला बोला है. पीएम मोदी ने यूपी के मऊ में एक रैली में कहा कि इन लोगों ने कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था. 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनावों में समझाने के बाद यूपी के लोग 2019 में अच्छे से समझाने जा रहे हैं कि जातियां किसी की गुलाम नहीं हैं
उत्तरप्रदेशपीएममोदी2014 आम चुनावजमकर हमला बोलासपा-बसपा-आरएलडीगठबंधन

Recommended For You