तेजस्वी ने कहा: यूपी में BJP को हराने के लिए SP-BSP ही काफी

Updated : Jan 14, 2019 16:07
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की एकता को बढ़ाने के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। इस दौरान जब पत्रकारों ने यूपी में महागठबंधन से कांग्रेस को अलग रखने पर और महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े किए तो तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को यूपी में हराने के लिए एसपी और बीएसपी ही काफी हैं। उन्तेहोंने यह भी कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है।
अखिलेशयादवयूपी में गठबंधनगठबंधनबीजेपीसरकारआरजेडी2019लोकसभाचुनावमोदीसरकारमायावती

Recommended For You