अखिलेश को रोकने के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे छात्र, सपा सांसद घायल

Updated : Feb 12, 2019 19:08
|
Editorji News Desk
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम रद्द हुआ तो सपा समर्थकों और नेताओं ने वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे इलाहाबाद युनिवर्सिटी में तनाव है. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने वहां लाठीचार्ज किया, जिसमें 15-20 छात्रों समेत बदायूं के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव भी घायल हो गए हैं. सपा चीफ़ को कार्यक्रम में जाने से रोकने पर आक्रोशित एसपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी, पथराव और पुतला भी दहन किया. पुलिस ने 50-60 प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार किया है.
इलाहाबादलाठीचार्जउत्तरप्रदेशप्रयागराजयोगीआदित्यनाथअखिलेश यादवयूपीसरकार

Recommended For You