अगर जिंदा होते श्यामा प्रसाद मुखर्जी, तो उन्हें BJP पर शर्म आती: TMC
Updated : Jun 23, 2019 18:04
|
Editorji News Desk
ममता सरकार बीते वर्षों की तरह इस साल भी भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मना रही है. पश्चिम बंगाल के मंत्री सोवनदेब चटर्जी ने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदा होते तो उन्हें बीजेपी की राजनीति पर शर्म आती. TMC का कहना है कि बीजेपी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को एक साम्प्रदायिक नेता के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है, जबकी सच यह है कि कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वीसी के तौर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विश्वविद्यालय में इस्लामिक स्टडीज की स्थापना की थी. वहीं बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को भी अमल में लाना चाहिए ताकि हिंसा, विशेष रूप से राजनीतिक हिंसा, पश्चिम बंगाल में समाप्त हो जाए.
Recommended For You