सदन में सांसद महोदय की गुहार- मैडम बोलने दीजिए...
Updated : Jul 17, 2019 11:07
|
Editorji News Desk
मंगलवार रात लोकसभा में उस वक्त ठहाके लगने लगे जब एक सांसद ने अपनी पीड़ा सदन में पेश की. दरअसल तेलंगाना से मलकानगिरी से कांग्रेस सांसद अनुमाला रेवंत रेड्डी ने पीठासीन अध्यक्ष से कहा कि मैडम, बोलने दीजिए क्योंकि गांव में लोग पूछते हैं कि दिल्ली जाकर आप कहां गोल हो जाते हैं. वैसे सरकारी आंकड़े तो अभी कोई नहीं आए हैं, लेकिन माना जाता है कि सांसद अनुमाला रेवंत सदन में खामोश ज्यादा रहते हैं. मंगलवार को अनुमाला रेवंत रेड्डी ने सदन में किसानों की खुदकुशी का गंभीर मुद्दा उठाया था.
Recommended For You