लोकसभा स्पीकर की चेयर संभाल रहीं महिला सांसद रमा देवी पर आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले पर अब उन्हें सदन से माफी मांगनी होगी. शुक्रवार शाम लोकसभा अध्यक्ष के साथ हुई सभी दलों के नेताओं की बैठक में ये फैसला लिया गया. अगर आज़म माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभा अध्यक्ष को उन पर कार्रवाई करने का अधिकार होगा और ये लोकसभा स्पीकर के विवेक पर होगा की वो क्या कार्रवाई करते हैं.