टेरर केस: श्रीलंका के पूर्व पुलिस चीफ और रक्षा सचिव अरेस्ट

Updated : Jul 02, 2019 22:24
|
Editorji News Desk
श्रीलंका सरकार ने ईस्टर धमाकों के केस में श्रीलंका के पूर्व रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो और निलंबित पुलिस चीफ पुजीत जयसुंदरा को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को अरेस्ट से पहले, रविवार को ही लंकाई अटॉर्नी जनरल ने फर्नांडो और जयसुंदरा को आतंकी हमलों को रोकने में नाकाम रहने के मामले में आरोपी बनाए जाने का निर्देश दिया था. इससे पहले राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भारत द्वारा साझा की गई खुफिया जानकारी पर ध्यान न देने और 21 अप्रैल को हुए सीरियल ब्लास्ट्स को रोकने में नाकाम रहने पर जयसुंदरा और फर्नांडो को सस्पेंड किया था.
धमाकाखुफियाजानकारीनाकामकोशिशराष्ट्रपतिसस्पेंडश्रीलंकाईस्टरसीरियलब्लास्ट

Recommended For You