सबरीमाला पर बोले भागवत, लंका से लाकर घुसाई जा रहीं महिलाएं

Updated : Jan 31, 2019 22:48
|
Editorji News Desk
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को एंट्री दिए जाने के बहाने अदालतों को आड़े हाथों लिया है। भागवत ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया। कोर्ट ने फैसला तो सुना दिया लेकिन इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं। उन्होंने कहा कि महिलाएं हालांकि मंदिर में नहीं जाना चाहतीं, लेकिन श्रीलंका से लाकर उनको पिछले दरवाजे से प्रवेश कराया जा रहा है। प्रयागराज कुंभ में विश्व हुंदू परिषद की धर्म ससद में भागवत ने ये भी कहा कि हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने की साजिश चल रही है।
मोहनभागवतआरएसएससबरीमालामंदिर

Recommended For You