सुशांत सिंह के केस में सुशांत के घरेलू सहायक ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैंं.दीपेश सावंत ने एनसीबी पर उसे गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगाया है साथ ही सावंत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से 10 लाख का मुआवजा भी मांगा है. सावंत ने इस पूरे मसले पर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां इस पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता को NCB ने ड्रग्स मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा था. उस पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगा था. इसके बाद हाईकोर्ट ने उसे ज़मानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे.