महराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर भाजपा और शिवसेना के बीच छिड़ी जंग के बीच शनिवार देर शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने का न्यौता दिया है. चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है इस बिनाह पर गवर्नर कोश्यारी ने फडणवीस को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. खबर है कि राज्यपाल ने सदन में बहुमत साबित करने के लिए उन्हें 11 नवंबर तक का वक्त दिया है. साथ ही ये भी लिखा गया है कि वो ये बताएं कि क्या वो सरकार बनाने को इच्छुक हैं और अगर हां तो क्या इसके लिए उनके पास जरूरी विधायक हैं.