ममता की पार्टी नेताओं को चेतावनी, 'कट मनी' ली तो जाओगे जेल

Updated : Jun 22, 2019 13:10
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मिली हार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की छवि सुधारने का अभियान शुरु किया है. शुक्रवार को नादिया जिले में पार्टी मीटिंग के दौरान उन्होंने टीएमसी नेताओं को भ्रष्टाचार से दूर रहने को कहा. ममता ने काडर से दो टूक कहा कि, अगर किसी ने 'कट मनी' लिया है तो उसे वापस करे, और अब अगर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर ‘कट मनी’ लेते पाया गया तो उसे जेल भेजा जाएगा. प. बंगाल में टीएमसी की लोकसभा सीट 2014 की 34 से घटकर 22 हो गई है, जबकि भाजपा 2 सीट से बढ़कर 18 पर आ गई है. यहां 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं और लोकसभा नतीजों को देखें तो भाजपा को 128 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल हुई है.
चेतावनीपश्चिमबंगाललोकसभाचुनावमेंहारकेबादहारकेबादबैठकबीजेपीमुख्यमंत्रीममताबनर्जीममताबनर्जी

Recommended For You