GOAT की तस्वीर पर लिखा RONALDO का नाम, परीक्षा में फेल हुआ छात्र

Updated : Jul 31, 2020 09:49
|
Editorji News Desk

एक लड़का अपने फ्रेंच एक्जाम में 1 नंबर से फेल हो गया. वजह ये रही कि उसने GOAT यानी बकरी की तस्वीर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम लिख दिया. फेल होने वाले बच्चे का नाम अहमद नबील है. सोशल मीडिया पर एक्जाम पेपर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उसने एक इंटरव्यू में बताया कि ये एक्जाम उसने 2 साल पहले दिया था. सवाल अंग्रेजी में था. GOAT यानी बकरी को फ्रेंच में क्या कहते हैं. जवाब उसे मालूम नहीं था, लिहाजा उसने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम लिख दिया. अब भई स्पोर्ट्स वर्ल्ड में तो GOAT का पूरा मतलब होता है ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम. सो मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन होने के नाते अहमद नबील ने भी जवाब देने के क्रम में अपने फुटबॉल प्रेम का पूरा इस्तेमाल किया. फुटबॉल से उसका लगाव उसी फ्रेंच एक्जाम के एक और सवाल में भी झलका, जिसके जवाब में उसने आर्सेनल के मिडफील्डर ओजिल का नाम लिख दिया था.

Cristiano Ronaldoफुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डोSoccer

Recommended For You