JNU में छात्रों का हंगामा, VC का आरोप-पत्नी को बंधक बनाया

Updated : Mar 26, 2019 07:38
|
Editorji News Desk
नई एडमिशन पॉलिसी के खिलाफ दिल्ली के जेएनयू में बीती रात काफी हंगामा हुआ। स्टूडेंट्स यूनियन ने वीसी के घर तक मार्च निकाला था । वीसी जगदीश कुमार का आरोप है कि इसी दौरान स्टूडेंट्स जबरन घर में घुस आए और उनकी पत्नी को घंटो बंधक बनाए रखा । वाइस चांसलर ने ट्वीट कर ये आरोप लगाए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक भी छात्रों ने जबरन वीसी के घर में घुसने की कोशिश की जिसे सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। दरअसल यूनिवर्सिटी में नई एडमिशन पॉलिसी के खिलाफ ग्यारह छात्र बीते 7 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र यूनियन का कहना है कि मार्च को हिंसक बताकर छात्रों को बदनाम किया जा रहा है
जेएनयूछात्रोंकाहंगामाआरोपसुरक्षाकर्मीजेएनयूछात्रभूखहड़तालदिल्लीपुलिस

Recommended For You