जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू पुलिस के उप महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नसीरुद्दीन लोन समेत दो आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराये गए. लोन इस साल 18 अप्रैल को सोपोर और 4 मई को हंदवाड़ा में 3-3 सीआरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल था. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं इससे पहले बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.