भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर से 'शौर्य' मिसाइल के नए वर्जन का सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया है. नई मिसाइल हल्की है और आसानी से ऑपरेट की जा सकती है. ये मिसाइल करीब 800 किलोमीटर दूर तक टारगेट को ध्वस्त कर सकती है. 'शौर्य' जमीन से जमीन में मार करने वाली मिसाइल है. ये अपने साथ न्यूक्लियर पेलोड ले जा सकती है. मिसाइल की रफ्तार इतनी तेज है कि सीमा पार बैठे दुश्मन के रडार को इसे डिटेक्ट और इंटरसेप्ट करने के लिए 400 सेकेंड्स से भी कम का वक्त मिलेगा. बता दें कि चीन के साथ तनाव के बीच DRDO ने हाल के दिनों में कई मिसाइलों और डिफेंस सिस्टम्स का टेस्ट किया है.