सुनील गावस्कर गाना भी गाते हैं, लता मंगेशकर ने खोली पोल

Updated : Jul 20, 2020 12:58
|
Editorji News Desk

क्रिकेट खेलते, रन बनाते, कमेंट्री बॉक्स में बैठकर दमदार कमेंट्री करते, यहां तक कि हमने लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को सचिन, गांगुली और द्रविड़ सरीखे बल्लेबाज़ों को बैटिंग टिप्स भी देते देखे हैं. लेकिन क्या कभी ये सुना या देखा है कि वो गाना भी गाते हैं. जी हां, लता मंगेशकर की मानें तो गावस्कर साहब एक मंझे हुए बल्लेबाज़ , कमेंटेटर होने के साथ जबरदस्त सिंगर भी रहे हैं. सुर साम्राज्ञी ने सनी गावस्कर के इस टैलेंट की पोल ट्विटर पर सरेआम खोली. लता मंगेशकर ने ये भी कहा कि गावस्कर जैसे महान लोग बहुत कम होते हैं.

team indiaSunil Gavaskarटीम इंडियासुनील गावस्कर

Recommended For You