सबरीमाला मंदिर बोर्ड का यू-टर्न, अब महिलाओं के प्रवेश का किया समर्थन

Updated : Feb 06, 2019 16:50
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा है। सुनवाई के दौरान मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं, बिंदु और कनकदुर्गा ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मंदिर में प्रवेश के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उनकी जान को खतरा है। वही मंदिर के देवासम बोर्ड ने कोर्ट में कहा कि सभी आयु की महिलाओं को भगवान अयप्पा के मंदिर में पूजा करने की इजाजत मिलनी चाहिए। बता दें सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को उन 48 याचिकाओं पर सुनवाई हुई, जिनमें कोर्ट ने 28 सितंबर को केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयु की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दी थी।
अयप्पाभक्तोंकाविरोधपुनर्विचारयाचिकासबरीमालामंदिरसुप्रीमकोर्टभगवानअयप्पामंदिरबोर्ड

Recommended For You