सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मुहिम अब क्रिकेट में भी हलचल मचाती दिख रही है. सुरेश रैना इस मामले में आगे आने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. IPL खेलने के लिए दुबई में मौजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने वहीं से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और उसके जरिए जस्टिस फोर एसएसआऱ मुहिम में अपनी भागीदारी जताई है. IPL टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज़ रैना के शेयर वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर है, जिसके कैप्शन में न्होंने लिखा है- भाई तुम हमेशा हमारे दिल में रहोगे. तुम्हारे फैंस तुम्हें हद से ज्यादा चाहेंगे. इसके साथ उन्होंने सुशांत को न्याय मिलने के लिए सरकार और नेताओं पर भरोसा भी जताया है.