कालेधन पर शिकंजा, स्विट्जरलैंड ने भारत के साथ साझा की सूचनाएं

Updated : Jun 17, 2019 09:14
|
Editorji News Desk
स्विट्जरलैंड के बैंकों में अघोषित खाते रखने वाले भारतीयों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है. स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने मार्च से अब तक 50 भारतीय खाताधारकों को नोटिस जारी कर उनकी सूचना भारत सरकार को देने से पहले उन्हें अपील का एक अंतिम मौका दिया है. पिछले कुछ समय से दोनों देशों ने स्विट्जरलैंड में कालाधन जमा कराने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है. इनके सभी संदिग्ध लेनदेन की जानकारियां सार्वजनिक की जा रही हैं. ऐसे लोगों में ज्यादातर जमीन-जायदाद , वित्तीय सेवा, प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के कारोबार से जुड़े कारोबारी हो सकते हैं. स्विट्जरलैंड की सरकार कर चोरों की पनाहगाह वाली अपने देश की छवि को बदलने के लिए कुछ वर्षों से कई सुधार किये हैं.
भारतस्विट्जरलैंडवित्तमंत्रालयनिर्मलासीतारमणस्विसबैंककालाधनवित्तमंत्री

Recommended For You