नोएडा में बनने वाले जेवर हवाई अड्डे को बनने का ठेका स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को मिला है. ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड, दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड यानी DIAL और एन्कोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड को पछाड़ कर हासिल किया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह जेवर एयरपोर्ट 5000 हेक्टेयर में फैला होगा, जिसपर 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाने का अनुमान है. इस एयरपोर्ट पर 6 से 8 रनवे होंगे.