T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semis) में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के चलते पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) ट्रोलर्स के निशाने पर हैं, ठीक उसी तरह जैसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी थे. ट्रोलर्स ने हसन अली के शिया होने को कैच छोड़ने से जोड़ा है साथ ही उनकी भारतीय पत्नी पर भी निशाना साधा है.
ये भी देखें । New Zealand के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे करेंगे कप्तानी, रोहित को दिया आराम
सोशल मीडिया पर हसन अली को गद्दार कहा जा रहा है साथ ही भद्दी गालियां दी जा रही हैं. हसन अली को कैच छोड़ने के लिए फिक्सर भी कहा गया है. दरअसल, हसल अली ने मैच के निर्णायक मौके पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था जिसके बाद वेड ने शाहिन अफरीदी को तीन छक्के जड़े और पाकिस्तान का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया. जाहिर है हसन की ऐसी निंदा का क्रिकेट को ही कमजोर करती है ऐसा तब है जबकि कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि कोई किसी खिलाड़ी पर उंगली नहीं उठाएगा.