चीनी ड्रैगन को मारते श्रीराम... ताइवान न्यूज़ की 'फोटो ऑफ द डे'

Updated : Jun 18, 2020 10:19
|
Editorji News Desk

चीनी ड्रैगन का संहार करते भगवान राम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को चीन के कट्टर दुश्मन ताइवान की एक न्यूज़ वेबसाइट ने अपने फोटो ऑफ द डे सेगमेंट के लिए चुना है. ताइवान न्यूज़ डॉट कॉम पर लगे इस फोटो में दिखाया गया है कि भगवान श्रीराम चीन के ड्रैगन को बाण से मार रहे हैं, वहीं पोस्टर पर संदेश में लिखा है, 'हम जीतते हैं, हम मारते हैं.वेबसाइट ने हांगकांग के एक ट्विटर यूजर के अकाउंट से इस तस्वीर को उठाया है. हांगकांग के ट्विटर यूज़र होसाईलेई ने इस फोटो को शेयर करते हुए भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है. और अब इस फोटो को दिन की शानदार तस्वीर बताकर ताइवान ने भी भारत के लिए अपना समर्थन जता दिया है. 

 

Galwan Valleyगलवान वैलीवायरल फोटो

Recommended For You