दूसरी पार्टियों से पैसे-गिफ्ट लें, लेकिन वोट AAP को दें: केजरीवाल
Updated : May 10, 2019 10:55
|
Editorji News Desk
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने वोटरों से कहा कि वे दूसरी पार्टियों से पैसे-गिफ्ट लें, लेकिन वोट AAP को दें। राघव चड्ढा के समर्थन में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आपको उनसे इसलिए पैसे-गिफ्ट लेने चाहिए क्योंकि ये उसी धन से खरीदा हुआ होगा जो उन्होंने आपके पास से चुराया है.इससे पहले भी मई महीने की शुरुआत में ही चुनाव आयोग ने इसी तरह के बयान के लिए केजरीवाल को नोटिस जारी किया था.
Recommended For You