तमिलनाडु और पुडुचेरी पर तूफान 'गाजा' का खतरा

Updated : Nov 13, 2018 12:04
|
Editorji News Desk
तमिलनाडु, पांडिचेरी और आंध्रप्रदेश पर चक्रवाती तूफान 'गाजा' का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 से 15 दिसंबर तक इस इलाके में करीब 90 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी...कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है..एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है...करीब 30 हजार से ज्यादा राहतकर्मियों को भी तैयार रखा गया है..
मौसमविभागआंध्र प्रदेशतूफानतूफान \'गाजा\'तमिलनाडुपुडुचेरी

Recommended For You