बूंद बूंद को तरसती चेन्नई, टोकन दिखाकर मिल रहा पानी

Updated : Jun 19, 2019 18:33
|
Editorji News Desk
देश में लोग जहां एक तरफ भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. चेन्नई में पानी की कमी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. यहां के 4 जलाशय सूख चुके हैं, जिससे घरों में पानी की सप्लाई में 40 फीसद की कटौती की गई है. ऐसे में प्राइवेट कंपनियों ने एक टैंकर पानी की कीमत में दो से तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है. वहीं सरकारी कंपनियां भी पिछले साल के मुकाबले दोगुनी कीमत पर पानी सप्लाई कर रही हैं. हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई जगहों पर सरकारी टैंकर से पानी लेने के लिए टोकन बांटे जा रहे हैं, ताकि झगड़ा न हो और सबको पानी मिल सके. तूफान वायु की वजह से मॉनसून के दस्तक में भी थोड़ी देरी हो गई है. परेशान लोग अब बस दुआ कर रहे हैं कि जल्द मेघ देवता मेहरबान हों ताकि तपती धरती और सूखती नदियों को पानी मिल सके.
पानी का टैंकरपानी की किल्लतसरकारबारिशगर्मीचेन्नईभीषण गर्मी

Recommended For You