आंध्र में TDP और YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

Updated : Apr 11, 2019 15:47
|
Editorji News Desk
आंध्र प्रदेश में वोटिंग के दौरान TDP और YSR कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झड़प हो गई। पुथलपट्टू निर्वाचन क्षेत्र में तो दोनों पक्षों की ओर से जमा भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
2019लोकसभाचुनावआंध्रप्रदेशझड़पमतदानटीडीपीवोटिंगवाईएसआर कांग्रेस

Recommended For You