27 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है.
देखिए किस सीरीज में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा तो किसे रेस्ट दिया जाएगा.
सबसे पहले बात 27 नवंबर से शुरू हो रही T20 सीरीज की-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज की मेजबानी विराट कोहली करेंगे तो केएल राहुल उप कप्तान और विकेटकीपर होंगे, संजू सैमसन को भी विकेटकीपिंग और बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है. इनके अलावा टीम में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं
4 दिसंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में होंगे-
कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान और विकेट कीपर केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, और शार्दुल ठाकुर.
इसके बाद 17 दिसंबर से शुरू होने वाली गुलाबी गेंद की टेस्ट सीरीज में टीम में होंगे
विराट कोहली कप्तान के तौर पर, अजिंक्य रहाणे उप कप्तान की भूमिका में, ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत विकेट कीपर, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और मोहम्मद सिराज.