रांची टेस्ट में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर लिया है. घरेलू मैदान पर ये भारत की लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज़ जीत है जो कि एक नया कीर्तिमान है. इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने 2 बार 10-10 टेस्ट सीरीज़ घर में लगातार जीतने का कमाल किया है. भारत ने सभी 11 टेस्ट सीरीज़ घर में फरवरी 2013 से अक्टूबर 2019 के बीच जीते हैं. साल 2000 से अब तक घर में जीती ये उसकी 26वीं टेस्ट सीरीज़ है और इस दौरान भारत ने सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज़ ही गंवाए हैं.