टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated : Oct 22, 2019 08:31
|
Editorji News Desk

रांची टेस्ट में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर लिया है. घरेलू मैदान पर ये भारत की लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज़ जीत है जो कि एक नया कीर्तिमान है. इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने 2 बार 10-10 टेस्ट सीरीज़ घर में लगातार जीतने का कमाल किया है. भारत ने सभी 11 टेस्ट सीरीज़ घर में फरवरी 2013 से अक्टूबर 2019 के बीच जीते हैं. साल 2000 से अब तक घर में जीती ये उसकी 26वीं टेस्ट सीरीज़ है और इस दौरान भारत ने सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज़ ही गंवाए हैं.

रोहित शर्माAshwinClean Sweepरांची टेस्टINDvSAटीम इंडियाशमीटेस्ट सीरीज़Shamiumesh Yadavteam indiaआर. अश्विनविराट कोहलीROHIT SHARMAक्लीन स्वीपRanchi Testरहाणेउमेश यादव

Recommended For You