वर्ल्ड कप जीतने से पहले ही भारत बन गया बादशाह

Updated : Jun 26, 2019 21:25
|
Editorji News Desk
विराट कोहली की कमान में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले ही वनडे की बादशाहत उसे मिल चुकी है. विराट एंड कंपनी ने इंग्लैंड को पीछे धकेलते हुए वनडे में नंबर वन टीम का तमगा हासिल किया. ICC वनडे टीमों की ताजा रैंकिंग में भारत 123 रेटिंग प्वाइंट के साथ अब पहले पायदान पर है वहीं 122 अंक के साथ इंग्लैंड नंबर दो पर खिसक गया है. वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम मई 2018 से नंबर वन पर थी लेकिन इस वर्ल्ड कप में मिली 3 हार का उसे खामियाजा उससे इतना महंगा पड़ा कि बीते एक साल से चली आ रही बादशाहत गंवानी पड़ी, जिसका फायदा सीधे-सीधे टीम इंडिया को मिला.
आईसीसीटीम इंडियाICCICC Rankingworld cup 2019Team Indiaवनडेवर्ल्ड कप 2019

Recommended For You