टीम इंडिया की मुट्ठी में पुणे टेस्ट, पहली पारी में 326 रन की बढ़त

Updated : Oct 12, 2019 17:06
|
Editorji News Desk

पुणे टेस्ट पर टीम इंडिया का शिकंजा कस गया है. भारतीय गेंदबाज़ों ने तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर समेट दी, जिससे उसे 326 रन की बढ़त मिल गई. हालांकि, पुणे में आखिरी प्रोटियाज़ विकेट के साथ ही तीसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका के लिए 9वें नंबर के बल्लेबाज़ केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए और फिलेंडर के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 109 रन जोड़े. ये भारत के खिलाफ 9वें विकेट के लिए साउथ अफ्रीका की हुई सबसे बड़ी साझेदारी है. भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट अश्विन ने लिए वहीं उमेश को 3 विकेट जबकि शमी को 2 और जडेजा को 1 विकेट मिला.

 

umesh Yadavविराट कोहलीअश्विनAshwinIndvsSAShamiPune Testपुणे टेस्टVirat Kohli

Recommended For You