सितंबर के आखिर में होने वाला इंग्लैंड का भारत दौरा भी टल गया है. दोनों बोर्ड की सहमति से IPL के चलते इस दौरे को अगले साल के शुरुआती महीनों तक के लिए टाला गया है. इस दौरे के टलने के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल भी काफी बदल गया है, जो अब कुछ ऐसा होगा. भारतीय टीम 19 सिंतबर से 10 नंवबर तक IPL 2020 खेलेगी. इसके बाद दिसंबर से जनवरी के बीच टीम इंडिय़ा ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी, जहां वो 3 टी 20, 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम जनवरी से मार्च के बीच टी20, टेस्ट और वनडे की सीरीज़ खेलने भारत आएगी.