टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर घर में जीती लगातार 12वीं टेस्ट सीरीज

Updated : Nov 24, 2019 14:47
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया ने ईडन गार्ड्न्स पर खेले अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रन के अंतर से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज़ में क्लीन स्वीप भी कर लिया. ये भारत की लगातार 7वीं टेस्ट जीत है, जो किए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में नया भारतीय रिकॉर्ड है. पहली पारी में 106 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेश का खेल दूसरी पारी में भी 200 के अंदर यानी 195 रन पर खत्म हो गया. भारत ने अपनी पहरी पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की थी और उसके खाते में 241 रन की लीड थी. बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में मुस्फीकुर रहीम ने संघर्ष दिखाया लेकिन वो पारी की हार टालने के लिए काफी नहीं रही. भारत की ओर से पहली पारी में अगर ईशांत ने 5 विकेट चटकाए तो दूसरी पारी में उमेश यादव ने उस कमाल को दोहराया.

INDvsBANumesh YadavPink Ball Testउमेश यादवभारत बनाम बांग्लादेशEden Gardensडे-नाइट टेस्टIshant Sharmaपिंक बॉल टेस्टDay-Night Testविराट कोहलीईडन गार्ड्न्सईशांत शर्मा

Recommended For You