इंदौर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को तीसरे दिन ही निपटा दिया और इसी के साथ 2 टेस्ट की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली. पहली पारी 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित करने के बाद टीम इंडिया को 343 रन की बढ़त मिली, जिससे बांग्लादेश के लिए पार पाना नामुमकिन हो गया. और विराट एंड कंपनी ने मुकाबला पारी के अंतर से जीत लिया. भारत की इस जीत में बल्लेबाज़ों और खासकर उसके गेंदबाज़ों की भूमिका अहम रही. ये अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की दूसरी टेस्ट जीत है. वहीं हार के साथ बांग्लादेश ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना खाता खोलने में नाकाम रहा. इंदौर टेस्ट में मिली कामयाबी से टीम इंडिया के ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में अब पूरे 300 अंक हो गए हैं. यानी उसका टशन और भी बढ़ गया है.