3 दिन में बांग्लादेश ढेर, भारत ने पारी और 130 रन से जीता इंदौर टेस्ट

Updated : Nov 16, 2019 15:41
|
Editorji News Desk

इंदौर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को तीसरे दिन ही निपटा दिया और इसी के साथ 2 टेस्ट की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली. पहली पारी 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित करने के बाद टीम इंडिया को 343 रन की बढ़त मिली, जिससे बांग्लादेश के लिए पार पाना नामुमकिन हो गया. और विराट एंड कंपनी ने मुकाबला पारी के अंतर से जीत लिया. भारत की इस जीत में बल्लेबाज़ों और खासकर उसके गेंदबाज़ों की भूमिका अहम रही. ये अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की दूसरी टेस्ट जीत है. वहीं हार के साथ बांग्लादेश ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना खाता खोलने में नाकाम रहा. इंदौर टेस्ट में मिली कामयाबी से टीम इंडिया के ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में अब पूरे 300 अंक हो गए हैं. यानी उसका टशन और भी बढ़ गया है.

 

विराट कोहलीIshant SharmaINDvsBANशमीAshwinभारत बनाम बांग्लादेशटीम इंडियाumesh Yadavउमेश यादवShamiइंदौर टेस्टअश्विनIndore Test

Recommended For You