Updated : May 01, 2019 15:57
|
Editorji News Desk
Tej Bahadur Nomination Cancel: वाराणसी (Varanasi) से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार तेज बहादुर (Tej Bahadur) का नामांकन रद्द (Nomination Cancel) कर दिया गया है। तेज बहादुर के नामांकन रद्द किए जाने की जिला प्रशासन ने घोषणा की है। इससे पहले बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने चुनाव आयोग की ओर से मिले नोटिस पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी। मीडिया से अपनी बात कहते हुए तेज बहादुर ने आरोप लगाया था कि चुनाव अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब से समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाया है तब से भाजपा नेताओं की चिंता बढ़ गई है।